Logo
  • May 10, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Chaiti Chath Puja 2023: पूरे धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा, लोगों में दिखा खासा उत्साह

Chaiti Chath Puja 2023: पूरे धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा, लोगों में दिखा खासा उत्साह

Chath Puja 2023 : छठ पूजा का त्यौहार अत्यंत ही पवित्र और पावन त्यौहार है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार छठ पूजा का त्यौहार प्रत्येक वर्ष दो बार मनाया जाता है. एक चैत्र महीने में और दूसरा कार्तिक महीने में. छठ पूजा मुख्यतः चार दिनों की पूजा होती है. नहाय खाय से शुरू होती है और पारण के साथ समाप्त होती है.

इस साल यानी की 2023 में चैती छठ पूजा 25 मार्च 2023 को नहाय खाय से शुरू हुई और 28 मार्च 2023 यानी आज प्रातः कालीन अर्घ्य और पारण के साथ समाप्त हो गई. इस साल चैती छठ में नहाय खाय 25 मार्च 2023 दिन शनिवार को शुरू हुआ. इस दिन सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखते हुए व्रत के लिए गेहूं और चावल को धोकर सुखाया गया. नहाय खाय के अगले दिन खरना से व्रत की शुरुआत की गई. जो 26 मार्च 2023 दिन रविवार को समाप्त की गई.

 

इस दिन छठ व्रती दिन भर उपवास रखकर सायंकाल में आम और अन्य लकड़ी के जलावन का इस्तेमाल करके चूल्हे पर गुड़ की खीर बनाइ जिसे प्रसाद के रूप में इस्तेमाल किया गयाइसके बाद व्रती का निर्जला उपवास शुरू हुआ जो आज प्रातः अर्घ के पश्चात समाप्त हुआ

editor

Related Articles