Chandauli, मातृभूमि सेवा ट्रस्ट (Mantri Bhumi seva trust) के सदस्यों के उदार सहयोग से न केवल बच्चों, युवाओं और महिलाओं, बल्कि बुजुर्गों और विशेष रूप से आर्थिक गरीबी झेल रहे लोगों की भी मदद करते हैं, जो अन्य गंभीर बिमारियों से ग्रसित हैं।
“कोई दर्द भी असहनीय नहीं होता है, अगर साथ किसी सही इंसान का मिले।”:-सत्यानन्द रस्तोगी हमारा प्रयास उन चेहरों पर मुस्कान बिखेरना हैं जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ये विचार व्यक्त किया मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री सत्यानंद रस्तोगी ने। मौका था मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन का।
Earthquake: भूकंप से सीरिया-तुर्की में भारी तबाही, 3400 से अधिक लोगों की मौत
कैंसर पीड़ित लालजी राम(लटांव)को इलाज के लिए 15000रुपये की आर्थिक सहायता दी गई
शिविर में आज 1046 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। प्रमुख रूप से राजेश सिंह रिंकू,कन्हैया लाल गुप्ता,डा.अमरेश उपाध्याय,डा.शहजाद, सुमंत कुमार मौर्य, धर्मेंद्र शाहनी, मोछू, रिंकू विश्वकर्मा, शन्नि चौहान, रामकुमार बाबा, तसलीम, मोनू, नन्दलाल, अरविंद सिंह इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।