Chandauli, चंदौली के चकिया लालपुर स्थित समन्यू महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय शतचंडी यज्ञ का समापन हनुमान जयंती के दिन गुरुवार को किया गया.
11 वैदिक ब्राह्मणों की मौजूदगी में इस शतचंडी यज्ञ का समापन किया गया . सर्व कल्याण की कामना के साथ ही इस यज्ञ का आयोजन किया गया था.
मार्कंडेय पुराण में इसी देवी चंडी का माहात्म्य बताया है । उसमें देवी के विविध रूपों एवं पराक्रमोंका विस्तार से वर्णन किया गया है । इसमें से सात सौ श्लोक एकत्रित कर देवी उपासना के लिए `श्री दुर्गा सप्तशती’ नामक ग्रंथ बनाया गया है । सुख, लाभ, जय इत्यादि कामनाओं की पूर्ति के लिए सप्तशतीपाठ करने का महत्त्व बताया गया है ।
दुर्गा जी को प्रसन्न करने के लिए जिस यज्ञ विधि को पूर्ण किया जाता है उसे चंडी यज्ञ बोला जाता है। शतचंडी यज्ञ को सनातन धर्म में बेहद शक्तिशाली वर्णित किया गया है। इस यज्ञ से बिगड़े हुए ग्रहों की स्थिति को सही किया जा सकता है और सौभाग्य इस विधि के बाद आपका साथ देने लगता है।
गाजियाबाद से भोजपुरी गायक Samar Singh गिरफ्तार
कॉलेज की निदेशक डॉ साधना द्विवेदी ने बताया कि राम नवमी के पावन अवसर पर इस यज्ञ का आयोजन किया गया था, जो कि 7 दिवसीय था और हनुमान जयंती के अवसर पर इसका समापन किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि यह कॉलेज महिलाओं को सशक्तिकरण करने की ओर एक प्रयास है हमारे कॉलेज में छात्राओं को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा और बहुत ही कम कम शुल्क में उनको बेहतरीन शिक्षा दी जाएगी.
इस दौरान कॉलेज के निदेशक डॉ साधना द्विवेदी, समाजसेवी सुरेंद्र द्विवेदी, समाजसेवी संजय सिंह, सूरज द्विवेदी समेत भारी संख्या में भक्त और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।