Chaudhary Charan Singh आजाद भारत के इतिहास में ऐसे सशक्त हस्ताक्षर हैं, जिनके बारे में अगर कहा जाए कि पहली बार ‘असली किसान’ भारत का प्रधानमंत्री बना तो कोई अतिश्योक्ति नहीं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगाई गई Emergency के बाद 1979 में चौधरी चरण सिंह को ‘कांटो भरा ताज’ पहनना पड़ा।
प्रधानमंत्री बनना ऐतिहासिक लम्हा
देश के पांचवें प्रधानमंत्री के रूप में चौधरी चरण सिंह का कार्यकाल बेहद संक्षिप्त रहा, लेकिन कृषि प्रधान देश भारत में उनका प्रधानमंत्री बनना ऐतिहासिक लम्हा रहा। धरतीपुत्र चौधरी चरण सिंह को बात सबसे विशिष्ट बनाती है वह ये कि उत्तर प्रदेश में जन्म के बाद, पहले यूपी की राजनीति और फिर दिल्ली की सियासी गलियों से गुजरते हुए देश के शीर्ष पद तक पहुंचने के बावजूद किसानों से उनका जुड़ाव बना रहा।
120वीं जयंती पर Chaudhary Charan Singh को भावंजलि
चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती के मौके पर तमाम सामाजिक-राजनीतिक हस्तियां उन्हें याद कर रही हैं। खेती-किसानी के क्षेत्र में उनके योगदान के कारण चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को National Farmers Day के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। आज उनके योगदान को याद किया जा रहा है। एक नजर उन संदेशों पर–
हमेशा रास्ता दिखाते रहेंगे Chaudhary Charan Singh
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती के मौके पर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन में सुधार के लिए चौधरी साहब एक मार्गदर्शक के रूप में हमेशा रास्ता दिखाते रहेंगे।
Heartfelt tributes to our former PM Chaudhary Charan Singh ji on his birth anniversary, celebrated as Kisan Diwas.
Chaudhary Sahb’s struggle for agriculturists’ rights continues to be our guiding light on our path to uplift lives of farmers and peasants in the country. pic.twitter.com/wPtPMMe1CG
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों, मजदूरों और समाज के कई वर्गों के साथ-साथ भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया।
वंचित तबके की आवाज बने चौधरी चरण सिंह
संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी वंचित तबके के लोगों की आवाज बुलंद करने में चौधरी चरण सिंह की अहम भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि प्रेरक उपलब्धियों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
Extending my heartfelt tributes to the former Prime Minister Shri Chaudhary Charan Singh Ji on his birth anniversary.
He made many significant contributions and served as the voice of the voiceless. He will always be remembered for his inspiring achievements. pic.twitter.com/pQTbbMtjKJ
बीजेपी महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने भी नेशनल फार्मस डे के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया।
My humble tributes to the former Prime Minister of India Shri Chaudhary Charan Singh ji on his Jayanti and “National farmers day” greetings to all the hardworking farmers.#nationalfarmersdaypic.twitter.com/vzy9UZ7v8V