Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

महा-श्मशान Manikarnika पर खेली गयी चिता भस्म की Holi, झूमकर नाचे भोले के भक्त

महा-श्मशान Manikarnika पर खेली गयी चिता भस्म की Holi, झूमकर नाचे भोले के भक्त

Varanasi Holi, शिव अर्थात शव, शिव अर्थात मृत्यु, शिव अर्थात मोक्ष, शिव अर्थात जीवन का अंतिम सत्य। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में देवस्थान और महाश्मसान का एक अलग ही महत्व है। जहाँ जन्म और मृत्यु दोनों मंगल है। काशी में होली का जश्न शुरू हो चुका है। यहां भक्त बाबा संग होली खेल रहे हैं।

एक दिन पहले शिवभक्तों ने बाबा संग गुलाल से होली खेली तो उसके दूसरे दिन महादेव के भक्तों ने श्मशान में जलती चिताओं के बीच चिता की भस्म से होली खेली। इस दौरान पूरा मणिकर्णिका घाट व गलियां हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। हर ओर डमरू की आवाज के साथ चिता की भस्म से होली खेली जा रही थी। इसका हिस्सा बनने ओर इसे देखने के लिये घाट ओर वहां तक आने वाली गलियां हजारों लोगों से अटी पड़ी थीं।

Holi 2023 Must Visit Places: ‘रंगों का त्योहार’ सेलिब्रेट करें, भारत की इन जगहों पर जरूर घूमें

इसके पहले सुबह से ही बाबा मशाननाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू हुई। बाबा महाश्मशान नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष चैनु प्रसाद गुप्ता ने बाबा महाश्मशान नाथ और माता मशान काली (शिव शक्ति) की मध्याह्न आरती कर बाबा को जया, विजया, मिष्ठान, व सोमरस का भोग लगाया गया। बाबा व माता को चिता भस्म व गुलाल चढाने के साथ ही होली शुरू हो गई ओर पूरा मंदिर प्रांगण और शवदाह स्थल भस्म से भर गया।

मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन पार्वती का गौना करने के बाद देवगण और भक्तों के साथ बाबा होली खेलते हैं। लेकिन भूत-प्रेत,पिशाच आदि जीव-जंतु उनके साथ नहीं खेल पाते। इसलिए अगले दिन बाबा महाश्मशान मणिकर्णिका तीर्थ पर स्नान करने आते हैं और अपने गणों के साथ चिता की भस्म से होली खेलते हैं। और इस भस्म से तारक मंत्र प्रदान करते हैं।

Kashi Holi: बाबा विश्वनाथ के दरबार में रंगों से सराबोर हुए श्रद्धालु, बनारस की अलौकिक छटा देख मंत्रमुग्ध हुई दुनिया, देखिए Photos

काशी में मान्यता है कि बाबा विश्वनाथ के साथ होली खेलने और उत्सव मनाने के लिए भूत-प्रेत, पिशाच, चुड़ैल, डाकिनी-शाकिनी, औघड़, सन्यासी, अघोरी, कपालिक, शैव-शाक्त सब आते हैं। डमरुओं की गूंज और हर-हर महादेव के जयकारे व पान और ठंडाई के साथ एक-दूसरे को मणिकर्णिका घाट की भस्म लगाते हैं। ये होली काशी में मसाने की होली के नाम से जानी जाती है और पूरे विश्व में केवल काशी में खेली जाती है।

add samanyu college add santosh add santosh add

editor

Related Articles