CM Yogi Regime Encounters: अतीक अहमद का बेटा असद UP पुलिस का 64वां शिकार बना है। 17 मार्च को यूपी सरकार ने बताया था कि 6 साल के ‘योगीराज’ में 10 हजार से अधिक मुठभेड़ हो चुकी हैं। इनमें 63 अपराधियों को मार गिराया गया। इस आधार पर असद यूपी पुलिस का 64वां शिकार है।
असद को गुरुवार को झांसी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। गैंगस्टर अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड में दोषी पाए गए हैं। उमेश पाल बसपा विधायक हत्याकांड के गवाह थे, जिनकी प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि पूर्व लोक सभा सांसद योगी आदित्यनाथ 2017 में यूपी के सीएम बने। इसके बाद गत 6 साल में अपराधियों पर नकेल कसने की इनकी नीति अक्सर चर्चा में रही। सरकार का कहना है कि क्राइम के प्रति योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है।
शायद इसी जीरो टॉलरेंस की नीति का प्रभाव है कि गत 6 साल में यूपी पुलिस 10713 एनकाउंटर कर चुकी है। इनमें 63 अपराधियों को मारा गया, जबकि 1708 अपराधी घायल हुए। सरकार के अनुसार सबसे अधिक मुठभेड़ मेरठ में हुई है।
एनकाउंटर के मामले में यूपी का टॉप जिला मेरठ है। यहां की पुलिस के मुठभेड़ के बाद आगरा का नंबर है। यहां 1844 एनकाउंटर हो चुके हैं। तीसरे नंबर पर बरेली है, यहां की पुलिस 1497 एनकाउंटर कर चुकी है।