CMO डॉ. संदीप चौधरी ने बुधवार को पं. दीनदयाल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई चिकित्सक व चिकित्साकर्मी गैरहाजिर मिले। सीएमओ ने वार्डो का भी निरीक्षण किया और भर्ती रोगियों के बारे में अधीक्षक से जाना और उन्हे बेहतर सुविधा देने हेतु निर्देशित किया ।
डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ अर्चना सिंह, डॉ राजेश्वरी सिंह, डॉ ज्योति ठाकुर, डॉ जान्हवी सिंह, डॉ प्रितेश जायसवाल, मुनीर अहमद चीफ फार्मासिस्ट, प्रकाश सिंह अनुपस्थित पाये गए। एआरटी सेंटर की अनिता गोंड काउंसलर, अर्चना उपाध्याय काउंसलर सुष्मिता तिवारी काउंसलर, अजीत कुमार कश्यप डाटा प्रबंधक, मयंक चौबे स्टाफ नर्स आईसीटी सेंटर के नौशाद अली एलटी, डॉ सुनील कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये।
BHU के प्रोफेसर ने कार से मारी 7 लोगों को टक्कर, छात्रों ने पकड़कर किया ये हाल…
वहीं इस दौरान कई अन्य डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इस दौरान ट्रामा सेन्टर से प्रवीन पाण्डेय अनुपस्थित पाये गये। टेलीमेडिसिन के डॉ एकता गुप्ता, डॉ दीपिका चतुर्वेदी पैथालॉजिस्ट तथा डॉ आभा पाण्डेय ,डॉ निहारिका मौर्या दन्त शल्यक अनुपस्थित रही।
सीएमओ ने निर्देश दिया कि सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी के समय निर्धारित ड्रेस कोड में अपने कक्ष में बैठ कर कार्य सम्पादित करें। समस्त कर्मियों की उपस्थिति समयानुसार सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया।
चिकित्सालय में सभी ड्यूटियां ड्यूटी रोस्टर के अनुसार आने और जाना डिस्प्ले भी करने का निर्देश दिया। मरीजों एवं उनके परिजनो हेतु शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करने तथा मरीजों के लिये स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय ।
Rajasthan, झोपड़ी में लगी आग, तीन बच्चों की जिंदा जलने से मौत
सीएमओ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पंडित दीन दयाल राजकीय चिकित्सालय को कहा अनुपस्थित पाये गये चिकित्साधिकारियों/कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा स्पष्टीकरण से संतुष्ट होने के उपरान्त ही उनका वेतन आहरित किया जाय।












