Logo
  • December 29, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

संकट मोचन में शताब्दी समारोह का समापन, संगीतकारों ने लिया हिस्सा

संकट मोचन में शताब्दी समारोह का समापन, संगीतकारों ने लिया हिस्सा

Varanasi news : संकट मोचन में मनाया जा रहे शताब्दी समारोह का कल आखिरी दिन था. जिसमें संगीतकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें संगीत के कार्यक्रमों के साथ-साथ आर्ट गैलरी का भी आयोजन किया गया था l आपको बता दें कि G20 को ध्यान में रखते हुए भी चित्रकारी भी की गई, एक कैनवास पर विदेशी डेलिकेट की आकृति बनाई गई है। जिसमें हमारे प्रधानमंत्री को उनका स्वागत करते हुए दर्शाया गया है, सातवीं बैकग्राउंड में विश्व प्रसिद्ध काशी के घाटों को भी दर्शाया गया है।

तिरंगे में सजे चित्र में एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री और दूसरी तरफ जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों को उकेरा गया है। बीएचयू के न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. बीएन मिश्रा के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील विश्वकर्मा, अनिल शर्मा व कौशलेश के निर्देशन में कलाकारों ने छह दिनों में इस कलाकृति को साकार किया है।

editor

Related Articles