Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Corona Bhagirathi Rath: महामारी से मरने वाले लोगों का डेटा जुटाएंगे भारत में घूमने वाले 100 रथ, 11 हजार पंडित मोक्ष के लिए वैदिक यज्ञ कराएंगे

Corona Bhagirathi Rath: महामारी से मरने वाले लोगों का डेटा जुटाएंगे भारत में घूमने वाले 100 रथ, 11 हजार पंडित मोक्ष के लिए वैदिक यज्ञ कराएंगे

अस्सी घाट से महामंडलेश्वर सतुआ बाबा सन्तोष दास जी, पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के शिष्य ब्रम्हचारी मुकुंदानंद जी, बीएचयू के प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विजय नाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से कोरोना भागीरथी रथ को सनातनी झंडी दिखाकर रवाना किया।Corona Bhagirathi Rath

कोरोना भागीरथी रथ को रवाना करने के पश्चात आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए ओटीटी 56 के डायरेक्टर श्रीमती विभा शर्मा व गौरव तिवारी जी ने संयुक्त रूप से कहा कि ये विश्व का पहला ऐसा महा अभियान है जो कोरोना काल के तांडव में दिवंगत हुई आत्माओं की मोक्ष और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करेगा। Corona Bhagirathi Rath

विश्व की सबसे बड़ी भागवत कथा होने जा रही है। पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के श्रीमुख से कोरोना काल मे दिवंगत आत्माओं की मोक्ष व मुक्ति हेतु सम्पन्न होगी।

Corona Bhagirathi Rath

इसी क्रम में आज अस्सी घाट से एक रथ को सनातनी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य भारतवर्ष में घूम घूम कर कोरोना में मृत लोगों डेटा इक्कठा करेगा ताकि शंकराचार्य जी के सानिध्य में 11000 पंडितों की उपस्थिति में मोक्ष हेतु वैदिक यज्ञ किया जायेगा। ऐसे 100 रथ सम्पूर्ण भारत मे भेजे जायेंगे।

Related Articles