Logo
  • October 3, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

Geyser की जहरीली गैस से वॉशरूम में कपल की मौत

Geyser की जहरीली गैस से वॉशरूम में कपल की मौत

Geyser, एक दु:खद घटना में यहां एक कपल अपने घर के वॉशरूम में मृत पाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कपल की मौत वॉशरूम में गीजर से निकली जहरीली गैस के कारण हुई है।

घटना बेंगलुरु के येलहंका तालुक के ताराबनाहल्ली गांव में हुई। मृतकों की पहचान चामराजनगर जिले के चंद्रशेखर और बेलगावी जिले की सुधा रानी के रूप में हुई है। दोनों बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक स्टार होटल में काम करते थे।

Modi ji plate: मोदी जी की थाली, अब अमेरिका में मिलेगी, न्यूजर्सी के रेस्टोरेंट में हुई लॉन्चिंग

पुलिस के मुताबिक, दोनों शादी से पहले कुछ वक्त साथ बिता रहे थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे। पुलिस ने कहा कि पीड़ितों ने वॉशरूम की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दिए थे और गीजर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस सांस के साथ अंदर लेने से दम तोड़ दिया।

उनकी मौत के एक दिन बाद यह घटना सामने आई। होटल के कर्मचारी रविवार दोपहर उनकी तलाश में आए और जब पीड़ित के घर के अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो पुलिस को बुलाया। पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा और बाद में शव वॉशरूम में पड़े मिले।

editor

Related Articles