पंजाबः फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद भाखड़ा नहर से 11वीं के छात्र का शव बरामद हुआ है. शव कि शिनाख्यात दशमेश नगर सरहिंद निवासी 15 वर्षीय अरमानदीप सिंह के रुप में हुई है . आपको बता दें कि अरमानदीप सिंह कुछ दिनों से लापता हो गया था. जिसका शव गांव सराला कलां जिला पटियाला के नजदीक भाखड़ा नहर से मिला है.
थाना सरहिंद के सहायक थानेदार बलवीर सिंह ने बताया कि मृतक की मोटरसाइकिल गांव तरखाण माजरा के पास भाखड़ा नहर से बरामद हुआ है. साथ ही वह कुछ दिनों से लापता चल रहा था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पिता ने सरहिंद थाने में दर्ज कराई थी. अरमानदीप सिंह के पिता नरिंदर सिंह के बयान पर थाना सरहिंद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं अरमानदीप के पिता नरिंदर सिंह को शक था कि उसके बेटे को किसी ने अगवा कर लिया है. अरमानदीप सिंह के शव का पोस्टमार्टम राजिंदरा अस्पताल पटियाला से करवाकर शव परिवार को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है इसके पिछे किसका हाथ है इसकि छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड लिया जाएगा.