Logo
  • September 13, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi, G-20 का अम्बेसडर नियुक्त हुए धर्मेन्द्र त्रिपाठी

Varanasi, G-20 का अम्बेसडर नियुक्त हुए धर्मेन्द्र त्रिपाठी

G-20 in Varanasi, वाराणसी में G20 के जन अभियान प्रेरणा के तहत वाराणसी विकास प्राधिकरण ने समाज सेवी व जनसेवी धर्मेन्द्र त्रिपाठी को अम्बेसडर नियुक्त किया है। इसके तहत शहर के मकानों के रंग रोगन, साफ सफाई इत्यदि हेतु लोगो को प्रेरित करेंगे।

धर्मेंद्र त्रिपाठी कई सामाजिक संस्थानों से जुड़े है पूर्व में भी जिला निर्वाचन कार्यालय,प्रवासी भारतीय दिवस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यदि के साथ कोरोना काल मे चैनल के माध्यम से चिकित्सको के साथ आमजन मानस में जनजागरूकता बढ़ाने में सहयोग किया था।

सरकार की योजनाओं को जन अभियान से जुड़कर शाशन प्रशासन के साथ जन जागरूकता अभियान बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

BHU अस्पताल में भर्ती कैंसर मरीज को मिली आर्थिक मदद, खिल उठा चेहरा

धर्मेन्द्र त्रिपाठी के अम्बेसडर नियुक्ति से रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद, लायंस क्लब ,जय श्री कृष्णा फाउंडेशन, अक्षय सेवा फाउंडेशन, नमामि गंगे फाउंडेशन इत्यादि के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया एवम मिलकर सहयोग करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही दीपक अस्थाना जी को भी प्रशाशन ने नियुक्त किया ।

addsamanyu college addsantosh add santosh add

editor

Related Articles