Logo
  • July 5, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Dr P.K.Mukherjee को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, कई डॉक्टर हुए सम्मानित

Dr P.K.Mukherjee को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, कई डॉक्टर हुए सम्मानित

Dr P.K.Mukherjee, वाराणसी के होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. पीके मुखर्जी (Dr P.K.Mukherjee) को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड (Life time Achievement Award) से सम्मानित किया गया। पिछले दिनों मध्यप्रदेश में स्वर्गीय लालजी शर्मा की सातवीं पुण्य तिथि के अवसर पर किरण होम्योपैथिक क्लीनिक द्वारा डायमंड होम्यो अवार्ड का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में 21 राज्यों के कोने-कोने से आए डॉक्टरों को अपने क्षेत्र में सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। डायमंड होमियो अवार्ड में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने किया।

क्या Sonam Wangchuk से डर गई सरकार ? हाउस अरेस्ट और दबाव के आरोप लगाकर ‘रैंचो’ ने PM मोदी के बाद अब अमित शाह से मदद मांगी

विशिष्ट अतिथि के रूप में गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नागेंद्र सिंह ,आयुष विभाग के सचिव पंकज शर्मा समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए ।डायमंड होम्यो अवार्ड के आयोजन में 21 राज्यों के लगभग 40 दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों को किरण सेवा संस्थान के द्वारा अवार्ड से नवाजा गया।

जिसमें बनारस के डॉ. पीके मुखर्जी, गुजरात के डॉ. रामभाई पटेल सर जयेश नटवरलाल पटेल, डॉ. ज्ञानचंद आत्मा, डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ. सुरेश शर्मा, डॉ. गिरीश एस पटेल बड़ोदरा गुजरात के साथ कई जाने माने डॉक्टर शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा के अध्यक्ष, गिरीश गौतम जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि रीवा में होम्योपैथिक कॉलेज खोलने का बहुत जल्द प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि डॉ.अभय मिश्रा द्वारा डायमंड होम्यो अवार्ड ( सीजन-2) के आयोजन को रीवा के लिए गर्व की बात कही।

Patepur News भ्रष्टाचार के हत्थे चढ़ा पातेपुर का पुल! कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, देखें वीडियो

विशेष अतिथि के रूप में पधारे नागेंद्र सिंह ने भारत के कोने-कोने से आए डॉक्टरों का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोग रीवा में पधारे यह हमारे रीवा के लिए गौरव की बात है।

ravish addsantosh add santosh addrajendra add

editor

Related Articles