Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

BEST Buses Eid को बनाएंगी खास, मुंबई में ट्रैवल आसान बनाने के लिए एक्स्ट्रा बस फेरों का ऐलान, Route Check करें

BEST Buses Eid को बनाएंगी खास, मुंबई में ट्रैवल आसान बनाने के लिए एक्स्ट्रा बस फेरों का ऐलान, Route Check करें

रमजान के रोजे खत्म हो चुके हैं। महीने भर की इस इबादत के बाद Eid-Ul-Fitr का त्योहार मनाने की तैयारियां हो रही हैं। इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार मेहरबान हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में ट्रैवल आसान बनाने के लिए एक्स्ट्रा बस फेरों का ऐलान हुआ है।

जिन यात्रियों को BEST बसों में यात्रा करनी है, उन्हें ट्रैवल से पहले Route Check करने की सलाह दी जाती है। बता दें की ईद का त्योहार 22 अप्रैल को होने की पूरी संभावना है। शुक्रवार शाम चांद के दीदार के बाद तारीख की औपचारिक घोषणा होगी। BEST Buses Eid BEST Buses Eid

इससे पहले शुक्रवार शाम को रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा की गई। अल्लाह की इबादत करने जुटे हजारों इस्लाम धर्मावलंबियों को देशभर में नमाज अदा करते देखा गया। पश्चिम बंगाल की मस्जिदों से आई तस्वीर समाचार एजेंसी ANI की तरफ से जारी की गई।

शनिवार को ईद के मौके पर मीठी सेवई बांटी जाएगी, लोग एक दूसरे तो गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देंगे। खुशी और मिठास बांटने के इस मुबारक मौके पर सभी लोग एक दूसरे के लिए दुआएं भी मांगते हैं। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ऑडियो-वीडियो और फोटो-टेक्स्ट संदेश भी भेजे जाते हैं।

Related Articles