Logo
  • July 6, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Nagar Nigam Election 2023, वोट डालने पहुंचे जनप्रतिनिधि, लोगों से की अपील

Nagar Nigam Election 2023, वोट डालने पहुंचे जनप्रतिनिधि, लोगों से की अपील

Nagar Nigam Election, नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। इसी बीच यहां के जनप्रतिनिधि भी वोट डालने पहुंचे है। उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। विधायक डॉ. अवधेश सिंह अपने परिवार संग मुस्लिम इंटर कॉलेज लल्लापुरा में वोट दिया।

विधायक डॉ. अवधेश सिंह अपने परिवार संग मुस्लिम इंटर कॉलेज लल्लापुरा में वोट देने के बाद।

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में आज खोजवा मतदान केंद्र पर परिवार के सदस्यों सहित मतदान किया।

पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने सेंट्रल हिंदू स्कूल, कमच्छा में अपना मतदान किया। वहीं राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)डा. दयाशंकर मिश्र “दयालू” ने परिवार के साथ बूथ संख्या-930 हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज में मतदान किया ।

मतदान स्थल पर मतदाता वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंचने लगे हैं। वोटिंग को लेकर काशीवासियों में उत्साह दिख रहा है। सुबह 9 बजे अबतक 5.25 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है।

मतदान के शुरूआत में ही कुछ जगहों पर ईवीएम में मिली शिकायत,विशेषज्ञों ने तत्काल ठीक कर मतदान शुरू कराया। राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल,भाजपा महापौर उम्मीवाद अशोक तिवारी ने मतदान किया ।

Nagar Nigam Election, वाराणसी में बूथों पर वोट डालने पहुंचे मतदाता, अबतक 5.25 प्रतिशत मतदान

वाराणसी में मेयर पद के 11 और पार्षद पद के 637 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान के लिए नगर निगम में पांच जोन, 100 वार्ड, 408 मतदान केंद्र व 1298 बूथ बनाए गए हैं। कुल 16,11,536 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।

editor

Related Articles