HDFC Bank राष्ट्रीय राजधानी के ग्रेटर कैलाश-2 इलाके में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में गुरुवार को आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा (DFS) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि एम ब्लॉक स्थित बैंक में आग लगने की सूचना सुबह करीब छह बजकर पांच मिनट पर मिली।
Awadhesh Rai Murder Case में दूसरे साक्षी से हुई बयान-जिरह
उन्होंने कहा, कुल नौ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर सुबह करीब सवा सात बजे काबू पाया गया। आग बेसमेंट (सर्वर रूम) और बैंक के ग्राउंड फ्लोर पर थी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।