Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Fog Effect, विमानों के साथ ट्रेनों पर भी कोहरे का असर, ये ट्रेन और विमान लेट, यात्री प्रभावित

Fog Effect, विमानों के साथ ट्रेनों पर भी कोहरे का असर, ये ट्रेन और विमान लेट, यात्री प्रभावित

Fog Effect, कोहरे का असर ट्रेनों के साथ ही विमानों पर पड़ रहा है. इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी विमानों और ट्रेनों के देरी से उड़ने और चलने का सिलसिला जारी रहा. लंबी दूरी की ट्रेनें सबसे अधिक प्रभावित हुईं. दो उड़ानों को मंगलवार को निरस्त कर दिया गया, वहीं कई उड़ानें घंटों देरी से पहुंची.

जानकारी के मुताबिक तीन उड़ानें डायवर्ट होकर सोमवार को लखनऊ पहुंची थीं तो दो उड़ानों को निरस्त कर दिया गया था. मंगलवार को मुंबई से आने वाली इंडिगो एयरलाइन की उड़ान 6ई-5391 मुंबई लखनऊ निरस्त हुई.

इसी तरह इंडिगो की ही दूसरी उड़ान 6ई-6353 बेंगलुरु लखनऊ को भी निरस्त करना पड़ गया. रियाद से आने वाली फ्लाईनस की उड़ान सबसे ज्यादा प्रभावित हुई. जेद्दा लखनऊ उड़ान भी सबसे ज्यादा देरी से आने वाली उड़ानों में शामिल थी.

Ganga Vilas Cruise Varanasi पहुंचा, 13 जनवरी को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, PHOTOS

अधिक देरी से पहुंची ये उड़ानें

उड़ान संख्या -देरी मिनट में

6ई1412 शारजाह लखनऊ 39
जी82619 मुंबई लखनऊ 46
6ई-146 चंडीगढ़-लखनऊ 129
एक्सवाई333 रियाद लखनऊ 384
एफजेड 443 दुबई लखनऊ 96
एसवी 890 जेद्दा लखनऊ 405
6ई 6552 गुवाहाटी लखनऊ 119
एआइ625 मुंबई लखनऊ 114
एआइ431 दिल्ली लखनऊ 80
जी8808 बेंगलुरु लखनऊ 116
जी8397 मुंबई लखनऊ 46
6ई146 लखनऊ गुवाहाटी 113
आइ5552 लखनऊ दिल्ली 103
आइ51426 लखनऊ बेंगलुरु 75
क्यूपी1122 लखनऊ मुंबई 153
एफजेड444 लखनऊ दुबई 111

देरी से लखनऊ पहुंची ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर व नाम देरी घंटे में
12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12:30
13240 कोटा पटना एक्सप्रेस 11
12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 10:30
13152 जम्मूतवी-कोलकाता 9:30
13483 फरक्का एक्सप्रेस 9
22356चंडीगढ़ पाटलिपुत्र 8:30
13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 8
12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 8
15910 अवध आसाम एक्सप्रेस 6:45
12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 6:30
12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट 5:30
13006 अमृतसर हावड़ापंजाब मेल 5:30
12420 गोमती एक्सप्रेस 5:15
13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 5
13257 आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस 5
13414 फरक्का एक्सप्रेस 4:45
15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस 4:30
13010 दून एक्सप्रेस 3:45
12430 एसी एक्सप्रेस 2:45

editor

Related Articles