खालिस्तान कमांडों फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की दो दिन पहले सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात ने आईएसआई की कमर तोड़कर रख दी है, साथत ही आईएसआई के कई मंसूबों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि कुछ ही समय में चार प्रमुख आतंकियों की पाकिस्तान में हत्या हो चुकी है. जिसके बाद से आईएसआई ने पाकिस्तान में शरण लिए बैठे आतंकियों के ठिकानों को बदलना शुरू कर दिया है. लेकिन कुछ आतंकियों को सुरक्षा भी प्रदान की गई है.
हालांकि पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या क्यों हो रही है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. इसके पिछे कई अटकले भी लगाई जा रही है. ड्रग तस्करी के धंधे में सौदागरों की आपसी रंजिश का नतीजा भी हो सकता है, फिलहाल इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों के ठिकानों को बदलने का क्रम आईएसआई ने शुरू कर दिया है.
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर बशीर मीर उर्फ इम्तियाज आलम की इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी और बशीर मीर के भी गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी. बता दें कि बशीर मीर हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडरों में से एक था. जानकारी के अनुसार वह कश्मीर में आतंकवाद के लिए युवाओं को जुटाने और उन्हें हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराने का काम करता था. वहीं बशीर मीर पीओके में सक्रिय आतंकियों के लांच पैड की भी जिम्मेदारी संभाले हुए था.