Logo
  • October 9, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

गंगा तट से मेरी माटी, मेरा देश अभियान का शुभारंभ

गंगा तट से मेरी माटी, मेरा देश अभियान का शुभारंभ

” बलिदानियों की याद में अमृत कलश में एकत्रित की गई गांव की मिट्टी ”

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत पूरे देश में अमर बलिदानियों की याद में मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलाए जाने की घोषणा की थी। बुधवार को गंगा किनारे सुबह ए बनारस के मंच पर अमृत महोत्सव के तहत ” मेरी माटी, मेरा देश” अभियान का आगाज हुआ। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में देश की खातिर बलिदान होने वाले वीर सपूतों को नमन किया गया । राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले लोगों की वीरता को याद कर भारत माता की जय कार की गई । काशी के गंगा घाटों और प्राचीन मंदिरों के चित्र उकेरे हुए अमृत कलश में प्रो सुरेश शर्मा निदेशक, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र,भारत सरकार , विनय गुप्ता निदेशक G 20 टीम, डॉ रत्नेश वर्मा, नमामि गंगे महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, कीर्तन बरनवाल, पूजा मौर्या, पंकज अग्रहरि, सुषमा कौशिक, विनय तिवारी,डॉ प्रीतेश आचार्य,अभय श्रीवास्तव व उपस्थित जन समूह ने मिट्टी एकत्रित की । विदित हो कि केंद्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्रालय नई दिल्ली की टीम द्वारा काशी में इस अभियान को जनता से जोड़कर काशी की अध्यात्मिक व सांस्कृतिक छवि और गांव की मिट्टी को सहेजने का कार्य किया जा रहा है । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में देशभर को बताया है कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत वीर बलिदानियों की स्मृति में देश भर की ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख स्थापित किए जाएंगे। एक अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके तहत देश के अलग-अलग कोनों के गांवों की मिट्टी के साथ 7,500 कलश दिल्ली लाए जाएंगे । इस यात्रा में देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लाए जाएंगे ‌। इस मिट्टी और पौधों से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निकट एक अमृत वाटिका तैयार की जाएगी ‌‌। यह एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक और महान प्रतीक होगी । बताया कि पीएम ने कहा है कि पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान से पूरा देश जुड़ा था। इस साल भी लोग पूरे उत्साह के साथ अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे । इन प्रयासों से हम अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे ।

editor

Related Articles