Holi, अपने घरों में होली का त्योहार मनाने के बाद लखनऊ से मुम्बई की वापसी में यात्रियों को संकट का सामना करना पड़ेगा. अभी से लौटने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली रूट की ट्रेनों में सैकड़ों की संख्या में सीटें खाली हैं. बुकिंग जारी है. रिक्त सीटें अगले सप्ताह में फुल हो जाएंगी. बता दें कि मुम्बई रूट की वेटिंग 80 तक पहुंच गई है. दिल्ली रूट की ट्रेनों में सीटें रिक्त हैं.
Weekly Horoscope, इन राशियों के लिए इस सप्ताह रहेगा खास
अगले माह सात और आठ मार्च को होली का पावन त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में छह मार्च से ही दिल्ली और मुम्बई में रहने वाले लखनऊवासियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा. होली त्यौहार मनाने के बाद लखनऊ से दिल्ली और मुम्बई लौटने वालों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ट्रेनों में सीटों की मारामारी से यात्रियों को दो चार न होना पड़े, इसलिए तेजी से टिकट बुक हो रहे हैं.
होली के बाद 10, 11 और 12 मार्च को लखनऊ से मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 83, 77 और 58 वेटिंग चल रही है. गोरखपुर एलटीटी के स्लीपर कोच में इन्हीं तिथियों में 63, 61 और 58, कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 85, 42 और 29 और अवध एक्सप्रेस के स्लीपर में 62, 64 और 53 वेटिंग हो गई है. रेलवे की तरफ से होली विशेष ट्रेनें संचालित करने की भी तैयारी है. जल्द ही रेलवे अपनी होली स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी करेगा.
दिल्ली रूट की ट्रेनों में चेयरकार रिक्त
होली के बाद लखनऊ से दिल्ली के लिए सीटों का संकट फिलहाल अभी नहीं है. 10, 11 व 12 फरवरी को दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 136, 657, 786 सीटें, डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में 1099, 1095, 1101 सीटें, शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 851, 839, 885 सीटें, एसी एक्सप्रेस में 266, 249, 294 और लखनऊ मेल के एसी कोच में 31, 76, 67 सीटें खाली हैं.