Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

ICC T20 World Cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान पस्त, इंग्लैंड ने पांच विकेट से दी मात, दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बने अंग्रेज

ICC T20 World Cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान पस्त, इंग्लैंड ने पांच विकेट से दी मात, दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बने अंग्रेज

ICC T20 World Cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान पस्त, इंग्लैंड ने पांच विकेट से दी मात, दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बने अंग्रेज। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने तेज शुरुआत की, लेकिन बाबर आजम की टीम इस आगाज को अंजाम तक पहुंचाने में असफल रही। इंग्लैंड की टीम को 138 रनों का आसान लक्ष्य मिला था, जिसे अंग्रेजों ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। गेंदबाजी में सैम करन और बल्लेबाजी में बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के लिए मैच विनर जोड़ी बनकर उभरे। बेन स्टोक्स को गेंदबाजी में भी कामयाबी मिली। उन्होंने 4 ओवर की बॉलिंग में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

सैम करन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 4 ओवर की बॉलिंग में महज 12 रन खर्च किए और तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कब्र खोदने का काम भी सैम करन ने ही शुरू किया जब उन्होंने शानदार गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया।

Related Articles