Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

आईटीआई करौंदी परिसर में 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे से “अप्रेन्टिसशिप मेला”

आईटीआई करौंदी परिसर में 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे से “अप्रेन्टिसशिप मेला”

भारत सरकार के पोर्टल www.apprenticeshipindia.org पर अपना पंजीकरण करे

वाराणसी : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी परिसर में 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे से ’’अप्रेन्टिसशिप मेला” का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के प्रतिष्ठित राजकीय/निजी अधिष्ठान प्रतिभाग करेंगे। जिले में लगभग 150 अप्रेन्टिस की बैकेसी है, किसी भी व्यवसाय से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण इच्छुक युवक एवं युवतिया सरकारी एवं गैर सरकारी या निजी कार्यालयों में अप्रेन्टिस हेतु प्रतिभाग कर सकते है।

अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग किये जाने हेतु भारत सरकार के पोर्टल www.apprenticeshipindia.org पर स्वयं अपना पंजीकरण कर अपनी प्रोफाईल की प्रति Login ID और Password तक सहित प्रतिभाग कर सकते है एवं जिन अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण नहीं करा पाया है। वह मेले के दिन संस्थान में उपस्थित हो कर अपना पंजीकरण कराकर भाग ले सकता है।

editor

Related Articles