Indian Railway Project के कारण कई दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है। मल्हौर में दोहरीकरण का काम किया जाना है। इसलिए कई दर्जन ट्रेनों को कैंसिल किया जाएगा। तीन मार्च तक गाड़ियां कैंसिल रहेंगी
रिपोर्ट के अनुसार डालीगंज-मल्हौर के एकल लाइन सेक्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे (NorthEastern Railway) ने दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया है। अब मल्हौर में दोहरीकरण वाली लाइन को कमीशन करने के लिए रेलवे 19 फरवरी से तीन मार्च तक नॉन इंटरलाकिंग करेगा। इसके चलते कई ट्रेनें रद्द की गई है। इस दौरान ऐशबाग आने वाली कई ट्रेनें चारबाग होकर रवाना होंगी। कई ट्रेनें निरस्त होने से होली पर अपने घरों को आने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी। हालांकि कई ट्रेनें होली से पहले बहाल भी हो जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों से मिली सूचना के आधार पर देखिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-
- ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी से तीन मार्च तक निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 20 फरवरी से चार मार्च तक रद्द होगी।
- कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस 21 व 28 फरवरी को कैंसिल।
- गोमतीनगर- कामाख्या एक्सप्रेस 20 और 27 फरवरी को रद्द।
- बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस एक से तीन मार्च तक कैंसिल।
- लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस दो से चार मार्च तक कैंसिल।
- गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सुपरफास्ट 20 फरवरी से तीन मार्च तक कैंसिल।
- छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 20, 24 व 27 फरवरी और तीन मार्च को निरस्त रहेगी।
- मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 23 फरवरी व दो मार्च को कैंसिल।
- साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी और चार मार्च को रद्द।
- गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 19, 24, 26 फरवरी, दो और तीन मार्च को रद्द।
- कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 व 28 फरवरी और एक, पांच व सात मार्च को निरस्त रहेगी।