Indian Railway Update: लखनऊ से गुजरते हुए बिहार की यात्रा करने का प्लान बनाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब आनंदविहार सहरसा स्पेशल ट्रेन नवाबों का शहर कहे जाने वाले लखनऊ से भी गुजरेगी। आनन्द विहार से सहरसा स्पेशल ट्रेन दिल्ली के आनन्द विहार टर्मिनल से सफर शुरू करेगी। बिहार के सहरसा तक जाने वाली ये होली स्पेशल ट्रेन पांच मार्च को लखनऊ से गुजरेगी।
पांच मार्च को आनन्द विहार से चलने के बाद छह मार्च को ये ट्रेन सहरसा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04006 और 04005 दो फेरे के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन का ठहराव हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगू सराय, खगड़िया और सिमरी बख्तियारपुर में होगा।
वार्षिक जैन मेला के लिए ट्रेन का ठहराव
पांच मार्च से सोनागिर पर होगा ग्वालियर-बरौनी ट्रेन का ठहराव। रेलवे प्रशासन ने पांच से 15 मार्च तक दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र में लगने वाले वार्षिक जैन मेला में मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सोनागिर स्टेशन पर ग्वालियर-बनारस-ग्वालियर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस और ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेनों का एक मिनट के लिए अस्थाई ठहराव देने का फैसला लिया है। यात्री यहां से टिकट लेकर ट्रेन से सफर भी कर सकेंगे।
दर्जन भर शहरों के बीच होली स्पेशल बसें
12 शहरों के बीच तीन मार्च से 12 मार्च तक लखनऊ से होली स्पेशल बसें संचालित होंगी। इस दौरान 150 अतिरिक्त बसों का संचालन चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से होगा। सीधी बस सेवा के रूप में इन बसों का संचालन होगा। होली स्पेशल एसी बसों में यात्री एडवांस ऑनलाइन बुकिंग कराकर आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।