वाराणसी पहुंचे राज्य मंत्री,संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग जसवंत सिंह सैनी ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कुछ व्यक्तिगत कार्य और ओबीसी आयोग रिपोर्ट को लेकर चर्चा किया।
उन्होंने कहा कि आज वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की यहां जाने का एक कार्यक्रम तय है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा भी की।
RRR Song Wins Oscar, RRR के गीत Naatu Naatu ने जीता ऑस्कर, रचा इतिहास
वहीं ओबीसी आयोग रिपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट सौंपी गई है. रिपोर्ट क्लियर हो जाए उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर अखिलेश यादव द्वारा खड़े किए गए सवालों के प्रश्न पर मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि ग्लोबल इंवेरस्टर समिट एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा।
RRR Song Wins Oscar, RRR के गीत Naatu Naatu ने जीता ऑस्कर, रचा इतिहास
इस कार्यक्रम में अब तक का रिकॉर्ड 33 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए. यह उत्तर प्रदेश के लिए एक शुभ संकेत है. इसे धरातल पर उतारने के लिए सरकार ने पूरी तरह कमर कसी है.निश्चित रूप से यह धरातल पर उतरेगा.उत्तर प्रदेश में उधोग लगेंगे तो नौजवानों को रोजगार मिलेगा.उत्तर प्रदेश का विकास होगा।