IRCTC Bharat Gaurav Train से पुरी-गंगा सागर यात्रा कराएगा। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) 16 फरवरी से 25 फरवरी तक ट्रेन का संचालन करेगा। ये पैकेज नौ रात और 10 दिन का है। आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क सूर्य मन्दिर, गंगा सागर तीर्थ, कोलकाता में काली माता मंदिर, बैजनाथ में बैजनाथधाम ज्योर्तिलिंग, गया में महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मन्दिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कोरीडोर के दर्शन के लिए यात्रा कराई जाएगी।
इस ट्रेन में बैठने की सुविधा अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से उपलब्ध है। इस पैकेज में थर्ड एसी क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है। उन्होंने बताया कि सुपीरियर में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 34390 रुपए प्रति व्यक्ति है। दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 26,450 रुपए प्रति व्यक्ति है।
(रात्रि विश्राम-बजट होटल में एसी रूम और वॉश एन चेंज- बजट होटल में नान एसी रूम) स्टैंडर्ड/ बजट में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 30,270 रुपए प्रति व्यक्ति है। दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 23,280 रुपए प्रति व्यक्ति है। (रात्रि विश्राम-बजट होटल में नॉन एसी रूम और वॉश एन चेंज- बजट होटल में मल्टी शेयरिंग नान एसी रूम)।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। इन मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
- लखनऊ: 8287930908/8287930902
- कानपुर: 8595924298/ 8287930930
- आगरा: 8287930920
- ग्वालियर: 8595924299
- झांसी: 8595924291/8595924300
- मथुरा: 8287931792
==========================================================================================================================================================