Logo
  • October 9, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

लाहौर जा रही थी 16 साल की लड़की, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

लाहौर जा रही थी 16 साल की लड़की, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

अंजू की तरह पाकिस्तान प्रेमी के पास लाहौर जा रही थी 16 साल की लड़की, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई तो हुआ बड़ा खुलासा
भारत से पाकिस्तान भागने की कोशिश कर रही एक 16 साल की लड़की को राजस्थान में पकड़ा गया है। नाबालिक को जयपुर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक युवती पाकिस्तान का टिकट खरीदना चाहती थी। पहले उसने खुद को पाकिस्तानी बताया लेकिन उसके पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा। शुरुआती पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसका नाम ग़ज़ल है और वो पाकिस्तान की है। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हैरान करने वाले खुलासे किए। डीसीपी ज्ञान चंद यादव ने बताया, ‘हिरासत में लेने के बाद युवती से गहनता से पूछताछ की गई। लड़की ने जो स्थानीय पता बताया उसे वेरीफाई किया गया लेकिन सारे तथ्य गलत पाए गए। लड़की के पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिले, उसके पास फोन भी नहीं था। लड़की 12वीं पास है। उसकी दोस्ती असलम लाहोरी नाम के एक युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी। असलम ने खुद को पाकिस्तानी बताया था।’डीसीपी ने आगे बताया, असलम लाहोरी ने लड़की से कहा कि तुम पाकिस्तान आ जाओ। असलम ने ही उसे एयरपोर्ट पर जाने को कहा। युवती फिर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। वहां उसने बुर्का पहना और फिर पाकिस्तान का टिकट खरीदने चली गई। लड़की और असलम की दोस्ती एक साल पहले हुई थी। लड़की ने बताया कि उसकी क्लासमेट के साथ भी असलम की दोस्ती है। दोनों इंस्टाग्राम पर चैट करते थे।

editor

Related Articles