Logo
  • February 12, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

बीएचयू में ब्लड सेम्पल लेकर घंटो परेशान रहे परिजन, बीएचयू का चौबीसो घंटे खुलने वाला सीआईआई लैब में काउंटर न0 6 एक घण्टे से है बन्द l

बीएचयू में ब्लड सेम्पल लेकर घंटो परेशान रहे परिजन, बीएचयू का चौबीसो घंटे खुलने वाला सीआईआई लैब में काउंटर न0 6 एक घण्टे से है बन्द l

वराणसी : अरे साहब तो क्या ऐसे ही होगा मरीजों का इलाज बीएचयू अस्पताल जैसी बड़ी संस्था में इस तरीके की लापरवाही कहां तक जायज

बीएचयू अस्पताल के नई बिल्डिंग में काउंटर नंबर 99 में सर्वर डाउन होने के कारण ब्लड सैंपल के लिए कटने वाली पर्ची नही कट पा रही है l मरीजों के अटेंडेंट ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण पर्ची नहीं कटने से अटेंडेंट को बीएचयू केसीसीआई लैब काउंटर नंबर 6 में भेजा जा रहा है वहां 24 * 7 दिन की सर्विस होती है l लेकिन लगभग 1 घंटे से शिफ्ट चेंज होने के बाद कर्मचारी नहीं आया था जिससे मरीज के परिजन ब्लड सैंपल लेकर कतार में खड़े होकर परेशान रहे वही मारिंजो के परिजनों ने बताया कि शिफ्ट चेंज होने वाले कर्मचारी का शिफ्ट खत्म हो गया है और चला गया दूसरे शिफ्ट का कर्मचारी लगभग 1 घंटे बाद पहुंचा इस दौरान परिजनों को समस्याओं का सामना करना पड़ा l वही जानकारी के अनुसार कुछ समय में ब्लड जांच के लिए भेजे जाने वाले सैंपल की खराबी होने कारण पुनः ब्लड को निकालकर पेशेंट का जांच किया जाता है यह भी बड़ी समस्या हो जाती है बीएचयू जैसे बड़े अस्पताल जिसमें हजारों की संख्या में कई प्रदेशों के मरीज आकर सेवा लेते हैं l इस तरीके की लापरवाही से वहां के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठने के साथ ही बड़ा सवालिया निशान उठाता हैवही मरीजों के परिजनों ने संबंधित अधिकारियों से जनहित में व्यवस्था को सुधारने को लेकर लगाई गुहार। बीएचयू की लचर ब्यवस्था से शीशी में ही जम गए खून, रोगी के परिजनों में भारी रोष l

editor

Related Articles