Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Kannauj बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ किया प्रदर्शन, बैठकर हनुमान चालीसा का किया जाप किया

Kannauj बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ किया प्रदर्शन, बैठकर हनुमान चालीसा का किया जाप किया

Kannauj News, कन्नौज में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हाइवे पर बैठ कर हनुमान चालीसा का जाप किया और फिर जोरदार नारेबाजी की। बजरंग दल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए कहा कि मौलवियों द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को भडका कर हिन्दुओं की हत्याएं कराने का काम किया जा रहा है।

ऐसे मौलवियों के खिलाफ कठोर कानून बना कर कार्रवाही की जाए। कभी सिर तन से जुदा तो कभी जेहाद के नाम पर हिन्दु युवक-युवतियों की हत्याएं किए जाने के मामले को लेकर जिले में बजरंग दल और विश्व हिन्दु परिषद के नेता व कार्यकर्ता भडक गए। धर्म के आधार पर हो रहीं हत्याओं को रोकने की मांग करते हुए दोनों संगठन के नेताओं ने इत्रनगरी के तिर्वा क्रासिंग चैराहे पर प्रदर्शन किया और हाइवे को जाम करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Nora Fatehi को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए Sukesh ने दिया बड़ा लालच, एक्ट्रेस ने अब उठाया सच से पर्दा 

इस दौरान करीब 15 मिनट तक जीटी रोड पर जाम लगा रहा। इसके बाद जुलूस निकालते हुए बजरंग दल और विश्व हिन्दु परिषद के नेता कलक्ट्रेट पहुंच गए। जहां उन्होंने नारेबाजी की और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बजरंग दल और विहीप नेताओं ने मांग की कि देश भर में हिन्दुओं को टारगेट कर के साजिश के तहत उनकी हत्याएं की जा रहीं हैं।

इन हत्याओं के पीछे सबसे अहम भूमिका मौलवियों और नेताओं की है। जोकि मुस्लिम समुदाय के अवयस्क युवकों को भडका कर हत्याएं करवा रहे हैं। जघन्य हत्याओं को अंजाम देने के बाद हत्यारों को अवयस्क होने का कानूनी लाभ मिल जाता है।

Team India के कोच राहुल द्रविड़ के बेटे की मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए टीम के कप्तान

लिहाजा हत्या करने वाले अवयस्कों के खिलाफ भी वयस्कों की तरह कानूनी कार्रवाही होनी चाहिए और मुस्लिमों को भड़काने वाले मौलवियों व नेताओं के खिलाफ कठौर कानून बना कर कार्रवाही की जानी चाहिए।

ताकि देश में चल रही हिन्दुओं की हत्याओं की साजिश को रोका जा सके। इस मौके पर उमेश बाजपेयी, पंकज राठौर, आकाश मार्य, प्रांशु द्विवेदी, मिलन शुक्ला, आदेश मिश्रा, पंकज मिश्रा, पुष्कर, चेतन बाजपेयी, शैलेन्द्र त्रिपाठी, भुवनेश समेत कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पंकज श्रीवास्तव

rajendra add New Year 2023ravish add

editor

Related Articles