Karnataka Assembly Election: बीजेपी के 189 उम्मीदवारों की सूची जारी, 52 नए उम्मीदवार, केवल 8 महिलाओं को टिकट, CM बोम्मई शिगगांव विधानसभा सीट से ताल ठोकेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का मुकाबला करने के लिए बीजेपी ने मंत्री आर अशोक को टिकट दिया है।
असोक को कनकपुरा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। बीजेपी नेता और मंत्री अशोक एक और सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। पद्मनाभनगर विधानसभा सीट से भी मंत्री अशोक अपनी किस्मत आजमाएंगे।
कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को शिकारीपुरा सीट से मैदान में उतारा गया है। पूर्व CM और जनता दल सेकुलर (JDS) के नेता एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ भाजपा ने सीपी योगेश्वर को मैदान में उतारा है। इन दोनों के बीच चन्नापटना विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर होने के आसार हैं।
बीजेपी महासचिव अरुण कुमार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कर्नाटक विधानसभा के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया। वीडियो में देखिए, कौन से प्रमुख उम्मीदवार किस सीट से अपनी किस्मत आजामाएंगे।
BJP Press Briefing at party headquarters in New Delhi. https://t.co/MTwKMQKlhb
— BJP (@BJP4India) April 11, 2023
बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को एक ही चरण में वोटिंग कराई जानी है। चुनावी नतीजों की घोषणा 13 मई को होगी। आचार संहिता लागू होने के बाद से सियासी पंडितों की नजरों में कांग्रेस बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रही है।
वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और पूर्व सीएम सह वेटरन भाजपाई जगदीश शेट्टार के बागी तेवरों के मद्देनजर राजनीति में रूचि रखने वाले लोगों की नजरें 2024 के लोक सभा चुनाव से पहले दक्षिण का दुर्ग कहे जाने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर टिकी हैं।