Logo
  • September 14, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Kashi Vishwanath Dham, बाबा का दर्शन करने के लिए भक्‍तों का पसंदीदा मार्ग बना है Ganga Dwar 

Kashi Vishwanath Dham, बाबा का दर्शन करने के लिए भक्‍तों का पसंदीदा मार्ग बना है Ganga Dwar 

Kashi Vishwanath Dham,  बाबा काशी विश्‍वनाथ दरबार का नव्‍य और भव्‍य स्‍वरूप दर्शनार्थियों के लिए अनुपम, अतुलनीय, मनोहारी छटा बिखेर रहा है। बाबा विश्वनाथ के मंदिर क्षेत्र से लेकर गंगा द्वार तक रंग-बिरंगी रोशनी का अद्भुत श्रंगार श्रद्धालुओं को लुभाता है ‌।

samanyu college add

श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shree Kashi Vishwanath Dham) का गंगा द्वार आस्‍थावानोंं के लिए अनुपम दृश्य का साक्षी है। गंगा द्वार से बाबा दरबार पहुंचने पर श्रद्धालु के चेहरे खिल उठते हैं ।

नमामि गंगे टीम ने गंगा निर्मलीकरण की कामना से गंगाद्वार से होकर श्री काशी विश्वनाथ जी को गंगा जल अर्पित किया। काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भव्‍य बाबा दरबार को मां गंगा से मिलाने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्‍वाकांक्षी योजना श्री विश्वनाथ कॉरिडोर देश और विदेश के धार्मिक आस्थावानों और पर्यटकों के लिए आनंद के अवसर उपलब्ध करा रही है ।

add

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने इस पूरी परियोजना का लोकार्पण कर भव्‍य काशी विश्‍वनाथ दरबार को देश को समर्पित किया था। इसके बाद लाखों दर्शनार्थी बाबा दरबार में दर्शन पूजन के लिए पहुंचने लगे। इस बार रिकार्ड संख्‍या में दिसंबर और जनवरी में लोगों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई।

Prakash Jha: राजनीति, आरक्षण और अपहरण जैसी फिल्में बनाने वाले जीनियस फिल्मकार, जानिए 5 Must Watch Films

श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shree Kashi Vishwanath Dham) में गंगा द्वार को गेटवे ऑफ कारिडोर (Gateway of Corridor) कहा जाता है। मीरजापुर में चुनार के गुलाबी पत्थरों पर नक्काशी कर इसे पूरी भव्यता से सजाया और संवारा गया है। यह रामनगर दुर्ग के पास आने सरीखा अहसास भी देता है।

santosh add

धाम के नव्य भव्य परिसर की आभा देखते ही बनती है । यहां पर श्रद्धालु गंगा छोर पर बने गंगा द्वार से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा दरबार में प्रवेश और निकासी 80 सीढ़ी चढ़ कर जा सकते हैं ।

UP Board Exam, परीक्षा में नकल वाले स्कूलों की मान्यता होगी रद्द

मंदिर चौक पर बने यात्री सुविधा केंद्र में सामान जमा करने की सुविधा श्रद्धालुओं को दी गई है। गंगा द्वार से बाबा दरबार में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे हैं । बाबा का दर्शन करने के लिए भक्‍तों का पसंदीदा मार्ग बना है गंगा द्वार !

रिपोर्ट – आराध्या मौर्या 

editor

Related Articles