Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Lucknow, …जाको राखे साइयां मार सके न कोई, देखें वीडियो

Lucknow, …जाको राखे साइयां मार सके न कोई, देखें वीडियो

lucknow. एक कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई. मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर ये कहावत चरितार्थ हो गई. स्टेशन पर सहयात्री और कांस्टेबल की सूझबूझ से एक यात्री ट्रेन के नीचे आने से बच गया.

 

Republic Day

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार दोपहर प्लैटफॉर्म नंबर एक पर 11:58 बजे 12521 राप्तीसागर पहुंची. छह मिनट बाद दोपहर 12:04 बजे जैसे ही ट्रेन चलने लगी, एक यात्री चढ़ने का प्रयास करने लगा. उसके साथ पीछे से एक और यात्री था.

इसी बीच वह लड़खड़ाकर नीचे फिसल गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर तैनात कांस्टेबल रामबदन राम ने सहयात्री की मदद से यात्री को खींचकर गाड़ी के नीचे जाने से बचा लिया.

Republic Day

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री का नाम अखिलेश निषाद (28) है. वह गोरखपुर से बालाघाट जा रहे थे. वे बादशाह नगर स्टेशन पर कुछ सामान लेने उतरे थे, इस दौरान गाड़ी चल दी. यात्री को तुरंत सड़क मार्ग से ट्रेन पकड़ने के लिए ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर आनन-फानन में भेजा गया.

ऐशबाग स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 27 जनवरी से 24 फरवरी तक हर शुक्रवार को 02575 हैदाराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. वापसी में 29 जनवरी से 26 फरवरी तक हर रविवार को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल का संचालन किया जाएगा. ये ट्रेनें ऐशबाग और लखनऊ सिटी होते हुए चलेंगी.

उर्स मेले की भीड़ को देखते हुए 05285/05286 बरौनी-अजमेर स्पेशल का भी एक फेरा बढ़ाया गया है. 26 जनवरी को 05285 बरौनी-अजमेर स्पेशन बरौनी से सुबह 06:30 बजे चलेगी और लखनऊ में रात 12:35 बजे होते हुए कानपुर सेन्ट्रल रास्ते अगेल दिन शाम 05:15 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में 05286 अजमेर-बरौनी स्पेशल अजमेर से सुबह 08:45 बजे चलेगी. दूसरे दिन सुबह 04:10 बजे लखनऊ होते हुए रात 09:15 बजे बरौनी स्टेशन पहुंच जाएगी.

Republic Day Republic Day Republic Day Republic Day Republic Day Republic Day

editor

Related Articles