Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Lucknow, कल से कैसरबाग बस स्टेशन नहीं आएंगी देवीपाटन और बाराबंकी डिपो की बसें, यहां से होगी संचालित

Lucknow, कल से कैसरबाग बस स्टेशन नहीं आएंगी देवीपाटन और बाराबंकी डिपो की बसें, यहां से होगी संचालित

Lucknow, कैसरबाग क्षेत्र से जाम की समस्या खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बड़ा कदम उठाया है. अब देवीपाटन डिपो की जो बसें बहराइच और बलरामपुर के लिए कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित होती थीं, उनका संचालन कैसरबाग बस स्टेशन से नहीं होगा.

Lucknow, इस बिजली घर पर “देवताओं” की होती है पिटाई, सहम जाते हैं उपभोक्ता, वीडियो वायरल

इसी तरह बाराबंकी डिपो की जो बसें बहराइच, गोंडा और बलरामपुर की तरफ कैसरबाग बस स्टेशन से जाती थीं, वे भी अब कैसरबाग बस स्टेशन नहीं आएंगी. इन सभी बसों का संचालन अवध बस स्टेशन से किया जाएगा. बसों की कमी की भरपाई की भी तैयारी की गई है.

samanyu college add

वर्तमान में कैसरबाग बस स्टेशन से देवीपाटन डिपो की तकरीबन 30 बसें संचालित होती हैं. यह बसें बहराइच, गोंडा और बलरामपुर की तरफ जाती हैं. अब इन बसों का संचालन सुबह नौ बजे से पहले तो कैसरबाग बस स्टेशन से हो सकेगा लेकिन इसके बाद यह बसें कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित नहीं होंगी, बल्कि अवध बस स्टेशन से ही इन बसों का संचालन किया जाएगा.

इसी तरह बाराबंकी डिपो की जो बसें कैसरबाग बस स्टेशन से सवारियां लेकर बहराइच, गोंडा और बलरामपुर की तरफ रवाना होती थीं, वह भी अब नौ बजे से पहले कैसरबाग बस स्टेशन से रवाना हो जाएंगी और फिर इनका संचालन अवध बस स्टेशन से होगा. इन बसों की भी संख्या करीब दर्जन भर है.

santosh add

कैसरबाग बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार का कहना है कि बाराबंकी डिपो से बहराइच, गोंडा और बलरामपुर की तरफ कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित होती हैं. ज्यादातर सुबह नौ बजे से पहले ही रूठ के लिए रवाना हो जाती है.

इन बसों से सफर करने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने बताया बसों की कमी को पूरा करने के लिए अवध डिपो से 3*2 जनरथ बस लेकर संचालित की जाएगी. अगर ज्यादा कमी पड़ेगी तो फिर उपनगरीय डिपो की बसों का संचालन कैसरबाग बस स्टेशन से कराया जाएगा जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए.

add

उनका कहना है कि करीब दो दर्जन बसें अवध और उपनगरीय डिपो डिपो से लेकर संचालित कराई जाएंगी. कल सुबह से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी.

editor

Related Articles