Lucknow, रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के लखनऊ-रायबरेली जंक्शन-प्रतापगढ़-वाराणसी रेलखण्ड के अण्टू-जागेशरगंज-चिलबिला-प्रतापगढ़ (20.08 किमी.) के दोहरीकरण कार्य के लिए होने वाले रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की तिथि परिवर्तित कर दी है.
अब ये तिथि दो मार्च कर दिए जाने के कारण पूर्व से किए गए गये ट्रेनों के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और रेग्यूलेशन को बढ़ाया गया है. इसके चलते आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी है तो एक ट्रेन के समय में बढ़ोतरी की गई है.
इन ट्रेनों का निरस्तीकरण
-बनारस से एक व दो मार्च को चलने वाली 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-लखनऊ से एक व दो मार्च को चलने वाली 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-प्रयागराज संगम से 28 फरवरी व एक मार्च को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-बस्ती से 28 फरवरी व एक मार्च को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-प्रयागराज संगम से 28 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाली 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-मनकापुर से एक से तीन मार्च तक चलने वाली 14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का रेग्यूलेशन
-बनारस से एक व दो मार्च को चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस बनारस से निर्धारित समय 13.30 बजे के स्थान पर 60 मिनट विलम्ब से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी.
होली पर विशेष संरक्षा जागरूकता अभियान
लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के दिशा निर्देश पर होली के दौरान चार मार्च से 14 मार्च तक संरक्षित गाड़ी संचलन और यात्री सुरक्षा के लिए विशेष संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस अवसर पर होली पर्व के दौरान स्पेशल गाड़ियों के संचलन एवं यात्री सुरक्षा व सुविधा की दृष्टिगत मण्डल के स्टेशनों पर गाड़ियों के आवागमन व प्र्रस्थान संबंधित सूचना, डिस्प्ले बोर्ड पर निरन्तर प्रदर्शित किया जाएगा.
स्टेशनों पर जन उदघोषणा प्रणाली से यात्रा के दौरान सुरक्षित और संरक्षित यात्रा के प्रति जागरूकता संदेश का प्रसारण किया जाएगा. रेल प्रशासन ने अपील की है कि यात्रा के दौरान यात्री ज्वलनशील वस्तु लेकर यात्रा न करें. स्टेशन पर खड़ी व चलती हुई ट्रेनों पर कीचड़, पत्थर, पानी व अन्य कोई वस्तु न फैंके. इससे यात्रा के दौरान रेल यात्री और रेल कर्मचारी घायल हो सकते है और रेल सम्पत्ति को भी नुकसान पहुॅचता है.