International Homeopathic Seminar का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ। समारोह का आयोजन ब्रिटेन के हेनिमैन कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के तत्वावधान में हुआ। रोग व्याधियों से जूझ रही जेनरेशन को होम्योपैथी के लाभ बताने के मकसद से समारोह का आयोजन किया गया।
मौके पर मौजूद प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ पीके मुखर्जी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि होम्योपैथ को लोकप्रिय बनाने के लिए रेफरेंस लैंग्वेज में शिक्षा देने पर लोग इसके प्रति आकर्षित हो सकते हैं। WHO के डायरेक्टर जनरल के बयान के हवाले से डॉ मुखर्जी ने कहा लोग रोगमुक्त हो सकें। उन्होंने कहा कि होम्योपैथ बाकी दवाओं की तुलना में अधिक कारगर है, लेकिन माइक्रो डायनैमिक थेरेपी के कारण होम्योपैथ अधिक कारगर है।