उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में Inverter Battery Short Circuit के कारण 6 लोगों की मौत हो गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया और हादसे पर गहरी संवेदना भी प्रकट की।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्र के पदम कस्बे में इन्वर्टर बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण में एक ही परिवार के तीन वयस्कों और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी।
फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस सहित दमकल की 18 गाडियां मौके पर पहुंचीं। एसपी आशीष तिवारी ने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन एक ही परिवार के 6 लोगों को बचाया नहीं जा सका। तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
Uttar Pradesh | CM Yogi Adityanath expressed deep sorrow over the loss of lives in the fire accident in Jasrana of district Firozabad. He has also instructed the administration to immediately provide medical assistance to the members of the family. pic.twitter.com/7kaoklFm3Z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 29, 2022
फिरोजाबाद जिले के जसराना में लगी आग के कारण मारे गए एक ही परिवार के 6 लोगों के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रशासन को पीड़ित परिवार के सदस्यों को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराने का भी निर्देश भी दिया।