Logo
  • April 3, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Maha shivratri 2023, वाराणसी के देवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, देखें तस्वीरें

Maha shivratri 2023, वाराणसी के देवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, देखें तस्वीरें

Maha shivratri 2023, वाराणसी के सभी शिवालयों में शिवरात्रि पर्व पर बाबा महादेव जी के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। ईश्वरगंगी स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर को भव्य रूप दिया गया है।

Mahashivratri

मन्दिर के महन्त मधुर कृष्ण जी ने बताया कि सदियों पुराना यह मन्दिर है यहां भारी भीड़ उमड़ती है। प्रशासन का भी काफी सहयोग मिलता है। यहा के दर्शन पूजन से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।

Mahashivratri

गौरी केदारेश्वर मंदिर में उमड़ा भक्तों का रेला, दर्शन पूजन के लिए लगी भक्तों की लंबी कतार।

Mgnrega के लिए धन आवंटन कम नहीं हुआ : सीतारमण

आज शिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही पूजन अर्चन के साथ देर रात तक जागरण का आयोजन किया गया है। 19 तारीख को भब्य भण्डारे के साथ समापन किया जाएगा जिसमे अनेको साधु संत सहित अन्य लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

इस पिंडी की यह खासियत है कि प्रति दिन यह तिल भर बढ़ता है इसका वर्णन काशी खण्ड में भी है इस मंदिर से काशी वाशियो व साधु संतो का लगाव काफी पुराना रहा है।

Mahashivratri

महाशिवरात्रि पर बीएचयू सुरक्षा बल व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में दिक्कत न हो।

भगवान भोलेनाथ के दर पर लगा श्रद्धालुओं का रेला, लाइन में खड़ी महिलाएं और लड़कियां ।

mahashivratri

रिपोर्ट – आराध्या मौर्या

editor

Related Articles