ESIC की कानपुर यूनिट पर अल्पसंख्यकों की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर छुट्टियों को कैंसिल करने के आरोप लग रहे हैं। FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन की तरफ से भी आरोप लगाया गया कि ESIC कानपुर और लखनऊ सेंटर पर डॉक्टरों को छुट्टी नहीं दी जा रही है।
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव (@byadavbjp) और रामेश्वर तेली को टैग करते हुए FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन की तरफ से आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार के आदेश के बावजूद डॉक्टरों की छुट्टी मनमाने तरीके से रद्द कर दी गई। MS के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील भी की गई है।
इसके अलावा रविकांत नाम के यूजर ने ट्विटर हैंडल- @rkjvmmc पर कार्यालय आदेश की फोटो शेयर कर गंभीर आरोप लगाए। इन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार की तरफ से महावीर जयंती की छुट्टियां दी जाती हैं, लेकिन ESI की कानपुर और लखनऊ यूनिट में गुंडागर्दी हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आदेश का पालन नहीं हो रहा है, ऐसे में ESIC के राज्य कार्यालयों में अत्याचार हो रहे हैं।