Snakes की वायरल वीडियो पर ट्विटर यूजर्स ने अपने कमेंट्स में लिखा है कि ऐसा नजारा देखने के बाद घर में आग लगा देनी चाहिए। मलेशिया के एक घर की इस वीडियो को 1.40 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो में घर की छत में घुसे सांप को रेस्क्यू करने वाली टीम को कड़ी मशक्कत के बाद सांपों को घर से निकाला गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को रेस्क्यू करने वाली इमरजेंसी टीम रॉड, टॉर्च वाल हेलमेट और बाकी उपकरणों से लैस होकर पहुंची। जैसे ही घर की फॉल्स सीलिंग (छत) को गिराया गया, एक साथ तीन भयंकर सांप नीचे गिरे। तीनों सांपों को किसी तरह घर से बाहर निकाला गया।
At that point you gotta burn the house pic.twitter.com/BGzbQ06kPv
— Lance🇱🇨 (@BornAKang) February 13, 2023
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा, ऐसे विजुअल देखने के बाद देश छोड़कर कहीं और चले जाना चाहिए। एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया कि मलेशिया में रहने वाली फैमिली ने अजीबो-गरीब आवाजें सुनने के बाद इमरजेंसी टीम से संपर्क किया। भयंकर सांपों को देखने के बाद टीम के सदस्यों की सांसें भी रूक गईं। वायरल वीडियो में परिजनों को शोर मचाते सुना जा सकता है। कड़ी मशक्कत के बाद सांपों को घर से बाहर निकालने में कामयाबी मिली।