केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya ने कहा है कि चीन समेत 5 देशों से भारत आने पर RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्ग कॉन्ग और थाईलैंड से भारत आने वाले नागरिकों के लिए एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर जांच कराना जरूरी है।
इसके अलावा केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई पर राज्यों को पत्र भी लिखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सभी अस्पतालों में पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई हो, ये सुनिश्चित किया जाए।
The Ministry of Health and Family Welfare writes to all States/UTs to ensure a functional and regular supply of medical oxygen for Covid19 pandemic management pic.twitter.com/WFQC8LlqTs
— ANI (@ANI) December 24, 2022
बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण भयानक तस्वीरें सामने आई थीं। चीन के अस्पतालों में बिस्तरों की कमी और कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत के बाद चिंताजनक हालात की तस्वीरें सामने आई हैं। ऐसे में भारत में भी एहतियात बरता जा रहा है।