Manish Sisodia CBI: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी से भड़की आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। दिल्ली पुलिस ने 36 आप नेताओं को हिरासत में लिया है। सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि सिसोदिया पूछताछ के दौरान गोलमोल जवाब दे रहे थे। जिसके बाद उन्हें अरेस्ट करने का फैसला लिया गया है। सोमवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सिसोदिया को पेश किया जा सकता है।
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़के दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया बेगुनाह हैं औऱ जल्द ही जेल के बाहर आएंगे। कई आप नेताओं ने ट्विटर पर ‘जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे’ जैसे स्लोगन लिखकर सिसोदिया को रिहा करने की मांग की।
बता दें कि सिसोदिया को अरेस्ट करने के बाद सीबीआई ने कहा, सबूतों को दिखाने पर भी सिसोदिया का जवाब संतोषजनक नहीं रहा। वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। ऐसे में उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिसोदिया से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के चेहरे से नकाब हटने की बात कही है।


भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, दिल्ली आबकारी नीति मामले में जो स्कैम हुआ है, इसका अभी मास्टर माइंड अभी भी पुलिस की पकड़ में भी नहीं आया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी सिसोदिया मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कानून अपना काम कर रहा है।