Logo
  • July 5, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi news : मारवाड़ी युवा मंच काशी का दशम दायित्वग्रहण समारोह संपन्न

Varanasi news : मारवाड़ी युवा मंच काशी का दशम दायित्वग्रहण समारोह संपन्न

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच से संबद्ध वाराणसी की अग्रणी समाजसेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच काशी की सत्र 2023–24 की कार्यसमीति का भव्य दायित्वग्रहण समारोह कक्करमत्ता स्थित होटल एलिगेंस में रविवार 14 मई 2023 को संपन्न हुआ। नवीन सत्र हेतु सीए राज के० अग्रवाल ने सचिव इशांक शाह, कोषाध्यक्ष पंकज नेवटिया एवं कार्यसमिति सदस्यों संग अध्यक्ष पद की शपथ ली।
यह संगठन समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों जैसे रक्तदान, अमृतधारा प्याऊ संचालन, अंगदान – देहदान, एंबुलेंस संचालन, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, गौ सेवा, व्यक्तित्व विकास, कैंसर जांच एवं जागरूकता आदि पर समय समय पर कार्य करता रहता हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने प्रमुख उद्यमी एवं समाजसेवी राजेंद्र गोयनका जी, एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया जी संग राष्ट्रीय उपाध्यक्षा यशा मोदी जी की गरिमामयी उपस्तिथि रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पधारे समाज के गणमान्य अतिथियों का स्वागत निवर्तमान अध्यक्ष पंकज टेकरीवाल सहित शाखा सदस्यों ने किया।
इस भव्य आयोजन का संयोजन एवं मंच संचालन अजय लिल्हा ने किया

editor

Related Articles