Meghalaya Assembly Election 2023 का ऐलान हो चुका है। चुनाव से ठीक पहले पांच विधायकों का इस्तीफा सुर्खियों में रहा। दो कांग्रेस MLA, एक तृणमूल विधायक और निर्दलीय MLA के साथ एक मंत्री का इस्तीफा चर्चा का विषय बन गया है। सभी विधायक सत्तारूढ़ पार्टी- यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) में शामिल होंगे। UDP राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सहयोगी दल है। इससे पहले नवंबर में भी तीन विधायकों के इस्तीफा और बीजेपी से जुड़ने की खबर सामने आ चुकी है।
- कैबिनेट मंत्री और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) के विधायक रेनिक्टन लिंगदोह तोंगखर
- तृणमूल कांग्रेस के विधायक शीतलंग पाले
- कांग्रेस के निलंबित विधायक मायरालबॉर्न साइम
- सस्पेंड हो चुके कांग्रेस MLA पीटी सॉकमी
- निर्दलीय विधायक लाम्बोर मालनगियांग
बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा, तीन राज्यों में फरवरी में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। पूर्वोत्तर भारत में इलेक्शन शेड्यूल का ऐलान करते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त ने कहा, त्रिपुरा में 16 फरवरी, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग कराई जाएगी।