Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Expensive Electricity खरीदने को मजबूर हैं कई राज्य, निजी घरानों का Caucus

Expensive Electricity खरीदने को मजबूर हैं कई राज्य, निजी घरानों का Caucus

Expensive Electricity Lucknow. एक तरफ कोल इंडिया लगातार कह रहा है कि कोयले की कोई कमी नहीं है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय सभी राज्यों के लिए छह प्रतिशत विदेशी कोयला खरीदने की बाध्यता का आदेश दे रहा है. विगत जनवरी माह में ही जारी किए जाने के बाद पूरे देश में निजी घरानों ने कॉकस (Caucus) बना लिया है.

samanyu college add

लंबी लडाई के बाद जहां पावर एक्सचेंज पर बिकने वाली 20 रुपए प्रति यूनिट की बिजली को उपभोक्ता परिषद ने लंबी लड़ाई के बाद विगत वर्ष 12 रुपए प्रति यूनिट पर सीलिंग लगवाई, अब देश के बडे निजी घराने और कुछ राज्य लगातार देश में बिजली की डिमांड बढने के नाम पर कालाबाजरी में जुटे हैं. वर्तमान में पावर एक्सचेंज पर 12 रुपए प्रति यूनिट तक बिजली बिक रही है, जबकि अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई है.

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि जहां आगामी गर्मी में उत्तर प्रदेश में अधिकतम डिमांड 28000 मेगावाट तक जाने की उम्मीद है उसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश जैसे राज्य को दीप पोर्टल के माध्यम से अपने उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली उपलब्ध कराने के लिए 11 रुपए प्रति यूनिट से लेकर 11.10 रुपए प्रति यूनिट तक बिजली खरीदने के लिए विवश होना पड रहा है.

उत्तर प्रदेश जैसे राज्य ने जब अप्रैल मई-जून जुलाई-अगस्त सितंबर 2023  के लिए अलग-अलग माह में जब दीप पोर्टल के माध्यम से बिडिंग रुट से बिजली खरीदनी चाहिए तो इन्हीं निजी घरानों के कॉकस के चलते उत्तर प्रदेश को रायपुर एनर्जी लिमिटेड से अप्रैल मई के लिए 11 रुपए प्रति यूनिट तक केवल 250 मेगावाट बिजली ही मिल पाई, वहीं अदानी पावर मुंद्रा लिमिटेड से जून से सितंबर के बीच केवल 250 मेगावाट बिजली ही 9.59 रुपए प्रति यूनिट से 11.10 रुपए प्रति यूनिट तक खरीदने के लिए विवश होना पडा.

add

प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड जो टाटा ग्रुप की कंपनी है उससे भी 11 रुपए प्रति यूनिट तक बिजली खरीदने के लिए विवश होना पडा. यानी यह कहना उचित होगा कि भले ही राज्य विदेशी कोयला खरीद से बच जाएंगे लेकिन उन्हें दीप पोर्टल पर भी विदेशी कोयला आधारित उत्पादन इकाइयों से महंगी बिजली खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है.

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से देश के प्रदेश के उपभोक्ताओं के व्यापक हित में एक बार फिर पुरजोर मांग उठाई है कि पावर एक्सचेंज पर बिकने वाली बिजली पर अविलंब  12 रुपए प्रति यूनिट की जगह केंद्र सरकार छह रुपए प्रति यूनिट की सीलिंग अविलंब लगाने पर विचार करें, अन्यथा की स्थिति में विदेशी कोयला खरीदने की बाध्यता के क्रम में देश के बडे निजी घराने राज्यों को महंगी बिजली खरीदने के लिए मजबूर करेंगे. इसका खामियाजा प्रदेश के उपभोक्ताओं को भुगतना पडेगा

editor

Related Articles