Logo
  • August 1, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Nagar nigam Chunav, मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही, इनपर हुई कार्रवाई

Nagar nigam Chunav, मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही, इनपर हुई कार्रवाई

Nagar Nigam Chunav, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने सौपे गए दायित्यों को प्राथमिकता पर निस्तारित करे। किसी भी दशा में शिथिलता बर्दाश्त नही किया जायेगा। वहीं मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही पर वरुणापार जोन के 10 बीएलओ एवं 08 शिक्षामित्र का एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराये जाने की हिदायत देते हुए संबंधित अधिकारियों को इसका रेंडमली सत्यापन करने का भी निर्देश दिया। मतदान केंद्रों पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट के राइफल क्लब सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

उन्होंने संभावित वर्षा के दृष्टिगत पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पोलिंग पार्टी कार्मिकों को मतदान केंद्रों पर पहुँचने पर उन्हें उनके भुगतान के आधार पर भोजन उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने संभावित वर्षा के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार मतदान केंद्रों पर छाया के साथ ही प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया। पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान दिये जाने वाले ईवीएम मशीन को संभावित वर्षा के दृष्टिगत रखते हुए उसकी सुरक्षा सुनिश्चित कराने हेतु व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी गुलाब चंद्र, एडीएम प्रशासन रण विजय सिंह, एडीएम आपूर्ति जवाहर लाल श्रीवास्तव, एडीएम (वित्त/राजस्व) संजय कुमार, सचिव विकास प्राधिकरण सुनील कुमार वर्मा सहित सभी प्रभारी अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

editor

Related Articles