Varanasi, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सरकार अपने संकल्प के मुताबिक हर व्यक्ति को उसकी बुनियादी जरूरत की हर चीजें मुहैया कर रही हैं।
डॉ नीलकंठ तिवारी शनिवार को मैदागिन स्थित पराड़कर भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी में पानी, सड़क जैसे मूल-भूत सुविधाएं व अन्य विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित विधायक निधि, त्वरित योजना व पूर्वांचल विकास निधि योजना अंतर्गत 657.94 लाख की लागत से होने वाले कुल 28 विकास एवं निर्माण कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी विकास के मॉडल के रूप में देश-विदेश में प्रस्तुत हुआ है। आज काशी वैश्विक मंच पर स्थापित हुआ है। पूर्व में लोगो को सड़क, पानी के लिये आंदोलन करना पड़ता था, परंतु अब विकास की धारा में इन सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करते हुए विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में योगी सरकार के दूसरे कार्यालय का एक वर्ष पूरा हुआ है। इस क्रम में लगातार जन-जन से जुड़े मूल-भूत सुविधाएं को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा में करीब 55 से अधिक मिनी ट्यूबेल को लगाकर प्रदेश में पहले स्थान की वरीयता प्राप्त है। वर्तमान में जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष प्रावधान किया गया है।
Chandauli, सात दिवसीय शतचंडी यज्ञ का भव्य समापन
दक्षिणी विधानसभा में विगत 6 वर्षों में विकास के प्रत्येक संभावनाओं पर कार्य किया गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल केंद्र, पर्यटन, मठ मंदिर, पार्क, कुंड समस्त क्षेत्रों में विकास कार्य किया गया है। सड़क, ओवरब्रिज की योजनाएं जो वर्षों से फाइल में दबी पड़ी हुई थी, उसे भी पूर्ण करने का कार्य किया गया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने अपने विधायक निधि से 45.46 लाख की लागत से दो तथा त्वरित विकास योजना अंतर्गत 282.23 लाख की लागत से 15 सहित कुल 327.69 लाख की लागत से होने वाले 17 विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। इसी प्रकार उन्होंने त्वरित योजना अंतर्गत 296.59 लाख की लागत से होने वाले कुल 9 तथा पूर्वांचल विकास निधि योजना अंतर्गत 33.66 लाख की लागत से दो सहित कुल 330.25 लाख की लागत से 11 विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म को लोगों ने किया ईसामसी को याद
पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने बताया कि अपने विधायक निधि से 45.46 लाख रुपए की लागत से कराए गए 2 कार्य क्रमशः कोनिया वार्ड के पलंग शहीद मोहल्ले में भदऊ चुंगी मेन रोड से उतरते ढाल एवं सड़क एवं उसके मार्ग की गली का 727.10 मीटर लंबाई निर्माण लागत 24.29 लाख, पलंग शहीद में पलंग शहीद मस्जिद होते हुए विनायक कांत मिश्रा के मकान से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक 640.40 मीटर सड़क निर्माण कार्य लागत 21.17 लाख तथा त्वरित योजना अंतर्गत 282.23 लाख की लागत से कराए गए कुल 17 कार्यो क्रमशः वार्ड गोला दीनानाथ में जालपा देवी से काशीपुरा चौराहा होते हुए नखास तक की सड़क का 477 मीटर लंबाई निर्माण लागत 13.91 लाख, वार्ड गोला दीनानाथ में काशीपुरा चौराहे से करनघता होते हुए बुलानाला तक की सड़क समेत कुल 327.69 लाख की लागत से 17 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महानगर उपाध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव, आत्मा विसेश्वर, नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी, साधना वेदांती, तीनों मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया, गोपाल जी गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संचालन किसान मोर्चा के अध्यक्ष योगेश सिंह पिंकू तथा धन्यवाद ज्ञापन नलिन नयन मिश्र ने किया।