Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

शहर दक्षिणी में 9 वर्षों में अब तक 4000 करोड़ से अधिक का विकास व निर्माण कार्य है-डॉ नीलकंठ तिवारी

शहर दक्षिणी में 9 वर्षों में अब तक 4000 करोड़ से अधिक का विकास व निर्माण कार्य है-डॉ नीलकंठ तिवारी

Varanasi, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी ने केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जो भी योजनाएं के यहां से चली वह गरीबों के यहां जन-जन तक पहुंची और सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिला। विधायक ने बताया कि शहर दक्षिणी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर नमो घाट घाटों का सुंदरीकरण बिजली व्यवस्था दुरुस्त हुई।

मणिकर्णिका घाट पर शव यात्रियों के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 17 करोड़ की लागत से मणिकर्णिका धाम बनने का प्रोजेक्ट मोदी सरकार की ओर से पास हो गया है। वह भी जल्दी से जल्दी शुरू कर दिया जाएगा।

गीता प्रेस को लेकर जिस तरह से कांग्रेस सवाल उठा रही है, उनको इस तरह का सवाल नहीं उठाना चाहिए क्योंकि गीता प्रेस को योगी सरकार ने सराहा है और गंगा का जलस्तर जिस तरह से घटने लगा है उस पर भी हम अधिकारियों के साथ बैठक कर हम चर्चा करेंगे और पत्र भी लिखेंगे।

उन्होंने बताया काशी जिसे वैश्विक स्तर पर पुरातन काशी संस्कृतियों का संगम के रूप में जाना जाता है। उसके ज्यादातर हिस्से दक्षिणी विधानसभा में शामिल है बाबा विश्वनाथ का दिव्य धाम हो या माता अन्नपूर्णा, उनके साथ काल भैरव महामृत्युंजय मंदिर या फिर बड़ा गणेश सब इसी क्षेत्र में आता है और दक्षिण विधानसभा पूर्वांचल का व्यवसायिक केंद्रीय हैl

प्रधानमंत्री ने इन सभी विषयों को दृष्टिगत रखते हुए विकास की योजनाओं पर काम किया है और 2014 के बाद यह कार्य शुरू हो गए। जो आज मूर्ति रुप में माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन व प्रेरणा से पूर्ण होते दिखाई दे रहे है l उन्होंने कहा कि या विदेशी पर्यटकों श्रद्धालुओं के साथ-साथ विश्व समुदाय की भी पर्यटक भारतीय संस्कृति के प्रति जिज्ञासा रखने वाले लोगों का ध्यान अपनी तरफ केंद्र करता है l

Varanasi, ओवरलोड वाहनों के कारण नाली बना रिंग रोड

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार बनने से पहले मूल्य समस्या बिजली पानी की होती थी और इसको लेकर के विभिन्न राजनीतिक दल आंदोलन किया करते थे और इन सभी समस्याओं की जड़ कहीं ना कहीं दक्षिण विधानसभा से शुरू होती थी लेकिन प्रधानमंत्री जी के आने के बाद आज यह गौरव का विषय है की बिजली की समस्या दूर हो चुकी है पानी की समस्या अब समस्या ही नहीं रही सीवर की समस्या जो की जड़ से खत्म हो चुकी है।

नमो घाट पर हेलीपैड सीएनजी स्टेशन फूट-फूट जैसे विश्व स्तरीय सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के यात्रियों के लिए बनारस की गलियां अत्यंत महत्वपूर्ण भ्रमण किसका केंद्रित है इन गलियों के सुंदरीकरण को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी ने अनुकंपा से गलियों के पूरी विकास की योजनाओं पर कार्य किया गया है l

नीलकंठ तिवारी जी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में किसी भी धर्म जाति और समुदाय का व्यक्ति मोदी सरकार के साथ एक गहरा आत्मिक जुड़ाव महसूस करता है ओरिया प्रधानमंत्री जी कल एक बड़ी उपलब्धि है l

 

editor

Related Articles