National Voter’s Day : 25 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वाराणसी के कमिश्नरी ऑडिटोरियम सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके अलावा उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में भी निर्वाचन आयोग की तरफ से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस खास दिन का मकसद नागरिकों को लोकतांत्रिक अधिकारों के अलावा कर्तव्यों के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाना है।
बनारस के जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ
वाराणसी जिले के मुख्य कार्यक्रम कमिश्नरी सभागार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हुआ।कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने दीप प्रज्वलित कर मतदाताओं को शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुके है उन्हें मतदाता करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही पात्र महिला मतदाताओं को अपना नाम वोटर सूची में शामिल कराने औऱ सक्रिय मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में पिछले कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली स्लोगन पेंटिंग वाद विवाद प्रतियोगिता निबंध प्रश्नोत्तरी रंगोली प्रतियोगिता जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूलों में भी मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई गई।
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने विकास भवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया एवं साथ ही अधिकारियों, एआरओ, सुपरवाइजर, बीएलओ, छात्र/छात्राओं ने सामूहिक रूप से मतदान की शपथ ली।
वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा बुधवार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला राइफल क्लब में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शपथ पत्र पढ़कर शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी में समस्त खेल विधा के खिलाड़ियों , कोच एवं कार्यालय स्टाफ को अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता शपथ पत्र के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
सिविल डिफेंस, नेहरू युवा केंद्र एवं अनेकों स्वयंसेवी संगठनों के साथ बनारस गंगा प्रहरी पर्यावरण सोसाइटी वाराणसी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शपथ ली गई। प्राथमिक विद्यालयों एवं आगनवाड़ी केंद्रों पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली गई।
मां गंगा के तट पर लोकतंत्र बचाने की कसम !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के अस्सी घाट पर होने वाले दैनिक मां गंगा आरती में मां गंगा सेवा समिति के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं से मतदान करने को लेकर वचन दिलाया गया। विकास पाण्डेय ने बताया कि लोकतंत्र में सभी का अधिकार होता है मतदान करना और उनका प्रयोग सभी है । जरूर करना चाहिए आज मां गंगा के तट पर हम सभी ने इसका वचन लिया कि हम अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे।