Logo
  • September 8, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

NIA Raid एनटीके पदाधिकारी के आवास पर छापेमारी

NIA Raid एनटीके पदाधिकारी के आवास पर छापेमारी

NIA, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTI) (Liberation Tigers of Tamil Eelam) से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में शुक्रवार को नाम तमिलर काची (एनटीके) के एक पदाधिकारी के परिसरों पर छापेमारी की।

एनआईए की एक टीम ने शिवगंगा स्थित विग्नेश्वरन के आवास पर छापा मारा।

Fl Lt Rakesh Kamboj देश सेवा की अप्रतिम मिसाल, वायुसेना में शामिल होकर दिया सर्वोच्च बलिदान

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवगंगा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मन्नार दुरईसिंगम आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज रोड के पास उनके आवास पर सुबह-सुबह छापेमारी शुरू हुई।

पुलिस सूत्रों ने यह भी कहा कि विग्नेश्वरन पर एलटीटीई के कुछ कैडरों के साथ संबंध होने का आरोप है। तमिलनाडु में एलटीटीई कैडरों के फिर से संगठित होने की संभावना को लेकर केंद्रीय एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

editor

Related Articles