Nikay Chunav 2023, वाराणसी में होने वाले नगर निगम चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है इसमें 8 महिलाओं को भी मौका दिया गया है।
आपको बता दें कि वार्ड 84 गोला दीनानाथ से सीताराम केसरी, वार्ड 27 जोलहा दक्षिणी से श्रीमती रेहाना खातून, 80 ओमकालेश्वर से श्रीमती रेशमा परवीन, 64 लल्लापुरा खुर्द से प्रिंस कुमार, 62 डियोरी महाल से विनय कुमार शाजेदा, 79 बिंदु माधव से श्रीमती पूनम तिवारी, 58 खजूरी से मयंक चौबे, 63 जलालपुरा से शबाना अंसारी, 94 कमलगद्दा से नूरजहां परवीन, 21 तरना से रामकेश यादव, 86 पितरकुंडा से दिलशाद हाशमी को टिकट दिया गया है।
वहीं 78 मदनपुरा से इशरत परवीन, 38 ककरमत्ता से शहनाज अंसारी, 43 पिचास मोचन से आनंद पांडे, 44 सारनाथ से आशीष पांडे, 66 मध्यमेश्वर से अनिल पटेल, 15 राजघाट से रानी देवी, 90 रामापुरा से प्रमोद वर्मा, 18 नई बस्ती से नासिर अली, 11 हुकूलगंज से किशोरी लाल कनौजिया अंसारी, 92 लल्लापुरा कलां से डाली अंसारी को टिकट दिया है।
नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कांग्रेस ने टिकट की घोषणा कर अपनी बढ़त बनाने की कोशिश की है। वाराणसी में पहले चरण में 4 मई को वोटिंग होगी। इसके लिए बीते मंगलवार से नामांकन जारी है। कांग्रेस के अलावा बसपा, सपा और भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है।